NIA raid in Bhilai: छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा नेता कालदास डहरिया के आवास पर एनआईए की छापेमारी, सीआईएसएफ की मौजूदगी में हो रही जांच, जानिए क्या है पूरा मामला

NIA raid in Bhilai: दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां गुरुवार को एनआईए की टीम ने जामुल थाना क्षेत्र में मजदूर नेता कलादास डहरिया.....

भिलाई,NIA raid in Bhilai: दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां गुरुवार को एनआईए की टीम ने जामुल थाना क्षेत्र में मजदूर नेता कलादास डहरिया के घर पर छापा मारा. यहां सीआईएसएफ की मौजूदगी में कलादास डहरिया के घर पर जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला रेला एनजीओ से जुड़ा है.

NIA raid in Bhilai:  कालदास डहरिया का निवास जामुल लेबर कैंप में है कलादास डहरिया रेला एनजीओ से जुड़े हैं

मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति के सदस्य और मजदूर नेता कालदास डहरिया से पूछताछ करने पहुंची. कालदास डहरिया का निवास जामुल लेबर कैंप में है। कलादास डहरिया रेला एनजीओ से जुड़े हैं। यह संगठन किसानों, आदिवासियों और मजदूरों के संगठन के लिए काम करता है.रेला एनजीओ (NGO) को देशभर से फंडिंग होती है। बताया जा रहा है कि लगभग पांच गाड़ियों में अलग अलग टीमें पहुंची और रेड की। इस दौरान आसपास के लोगों को भी रोक दिया गया। फिलहाल इस पूरे मामले में एनआईए की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

Exit mobile version