रायपुर,October Holiday List: सितंबर महीना खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. नए महीने अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही बड़े त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इस दौरान कई त्योहारों के दौरान सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. वहीं, कई मौकों पर सिर्फ स्कूल-कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. आज इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगेआपको बताएंगे कि आने वाले अक्टूबर महीने में कुल कितने दिन स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
October Holiday List: दरअसल, बीतें दिनों सरकार ने दशहरा-दिवाली सहित अन्य अवकाशों का ऐलान किया था
इनमें से ज्यादातर छुट्टियां अक्टूबर महीने में ही पड़ने वाला है। सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक प्रदेश में दशहरा अवकाश रहेगा। वहीं 2 अक्टूबर को गांधी जंयती पड़ रही है। इसके अलावा 4 रविवार भी पड़ रहे हैं। वहीं दीपावली की चार छुट्टियां भी इसी महीने में होगी, जबकि दो छुट्टी अगले महीने यानि नंबर में रहेगी। यदि एक साथ सभी को जोड़कर देखें तो अक्टूबर महीने में 15 दिन स्कूल-कॉलेज में अवकाश रहेगा।
बता दें कि बीतें दिनों साय सरकार ने शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए छुट्टियों की घोषणा की थी। स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में इस सत्र में कुल 64 दिन की छुट्टियां दी गई हैं। आदेश के मुताबिक छुट्टियों की लिस्ट में पहले दशहरा अवकाश है, जिसमें 6 दिन छुट्टी है। इसके अलावा दीपावली और शीतकालीन अवकाश भी 6-6 दिन का होगा। वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश कुल 46 दिन का रखा गया है।