Omkareshwar Temple: सावन के पहले सोमवार को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब.

Omkareshwar Temple: सावन के पहले सोमवार और पहले दिन ही देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन और अभिषेक के लिए.....

धर्म कर्म, Omkareshwar Temple: सावन माह के पहले सोमवार को सुबह 4 बजे मंदिर के पट खुलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला अभी भी जारी है. श्रद्धालु नर्मदा नदी में स्नान भी कर रहे हैं. सोमवार शाम 4 बजे भगवान ओंकारेश्वर ममलेश्वर नगर भ्रमण करेंगे

Omkareshwar Temple: यहां रविवार को गुरु पूर्णिमा होने से श्रद्धालुओं की भीड़ होने से मंदिर के गर्भगृह से लेकर बाहर तक दिनभर कतार लगी रही

करीब 75 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। सोमवार को लगभग 50 हजार श्रद्धालु यहां पूजन दर्शन करेंगे। इसे देखते हुए प्रशासन और पुलिस द्वारा आवश्यक तैयारियां की गई है।सावन के पहले सोमवार और पहले दिन ही देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन और अभिषेक के लिए पहुंचे हैं. मंदिर समिति ने भक्तों के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की है. आज ही भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर की शोभा यात्रा भी निकाली जायेगी.
ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट के पंडित आशीष दीक्षित ने बताया कि सावन के सोमवार को कोटितीर्थ घाट पर भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का पूजन एवं अभिषेक परंपरानुसार किया जाएगा। गोमुख घाट पर भगवान ममलेश्वर की पूजा की जाएगी। ये दोनों आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण और श्रद्धा का केंद्र होंगे। घाटों पर पूजा-अर्चना और अभिषेक के बाद दोनों भगवान की प्रतिमाओं को नर्मदा नदी में नौका विहार कराया जाएगा.

शयन आरती उपरांत बंद हो जाएंगे पट

सावन सोमवार को निकालने वाली सवारी के दौरान पालकी में सवार भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर नगर भ्रमण कर मंदिर लौटेंगे।रात में शयन आरती बाद मंदिर के पट 9.30 बजे के बाद बंद हो जाएंगे।

ओंकारेश्वर पहुंचने लगे कावड़िए

पंडि‍त आशीष दीक्षित ने बताया कि सावन के पांच और भादो के दो सोमवार बाबा ओंकारेश्वर की सवारी निकलेगी। आज पहले सोमवार को धूमधाम से दोपहर में सवारी निकलेगी। इधर प्रशासन ने भी इंदौर -एदलाबाद हाइवे पर सुबह आठ से रात्रि 9 बजे तक वाहनों की आवाजाही का विशेष इंतजाम किया है।
Exit mobile version