अमृतसर, Operation Blue Star 40th Anniversary: आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी है. ऐसे में आज गुरुवार 6 जून को अकाल तख्त साहिब पर धार्मिक समागम का आयोजन किया जाएगा. दल खालसा और सिख संगठनों की ओर से आज अमृतसर बंद का ऐलान किया गया है. जिसके चलते आज सुबह शहर और बाजार बंद रहने की आशंका है. सुबह करीब 7 बजे स्वर्ण मंदिर में गर्म खून वाले समूह जुटना शुरू हो जाएंगे.
(Operation Blue Star 40th Anniversary) अमृतसर के एसएसपी एसएस रंधावा सिंह ने कहा,
”यहां सुरक्षा व्यवस्था की गई है. फोर्स तैनात कर दी गई है और बैरिकेडिंग कर दी गई है. किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखी जाएगी।” इसके साथ ही पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के मुताबिक, शहर में पंजाब पुलिस के साथ-साथ स्पेशल फोर्स भी तैनात की गई है. इस कार्यक्रम में सरबत खालसा में चुने गए जत्थेदार मंड के भी शामिल होने की उम्मीद है. दो जत्थेदारों के आमने-सामने आने से माहौल गरमा सकता है। जिसे देखते हुए पुलिस ने गोल्डन टेंपल के अंदर भी सादे कपड़ों में पुलिस बल तैनात किया है
वहीं, अनुमान है कि लोकसभा चुनावों में दो गर्म ख्याली
अमृतपाल सिंह और सरबजीत सिंह खालसा के चुनाव जीतने के बाद अधिक गिनती में लोगों के गोल्डन टेंपल में पहुंचने और खालिस्तान के पक्ष में आवाज उठाई जा सकती है। ऑपरेशन की बरसी के मौके पर भारी तादाद में युवकों द्वारा अलगाववादी नारे लगाने एवं हुल्लडबाजी करने की संभावना जताई गई है। उधर, गर्मख्याली संगठन दल खालसा ने इसी दिन अमृतसर बंद रखने का आह्वान भी किया है।
#WATCH | On the 40th anniversary of Operation Blue Star, security heightened in Punjab; visuals from Amritsar City pic.twitter.com/MW5JHhzj2K
— ANI (@ANI) June 6, 2024