Palamu bomb blast case: झारखंड के पलामू में बम विस्फोट में पांच की मौत, दो घायलों का इलाज जारी
Palamu bomb blast case: झारखंड के पलामू जिले में हुए विस्फोट में घायल एक बच्चे की मौत के साथ ही इस घटना में मरने वालों की कुल संख्या पांच हो गयी है.
मेदिनीनगर,Palamu bomb blast case: झारखंड के पलामू जिले में हुए विस्फोट में घायल एक बच्चे की मौत के साथ ही इस घटना में मरने वालों की कुल संख्या पांच हो गयी है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल सात वर्षीय माजिद अंसारी को बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी रांची से करीब 190 किलोमीटर दूर मनातू पुलिस थाना क्षेत्र में एक कबाड़ कारोबारी के यहां रविवार को हुए धमाके में तीन बच्चों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हुए थे।
(Palamu bomb blast case) पलामू की पुलिस अधीक्षक रिश्मा रामेसन ने पीटीआई-भाषा को बताया
”रविवार को चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की रविवार देर रात रांची से रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।” पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और फोरेंसिक प्रयोगशाला की टीम जांच शुरू करने का इंतजार कर रही है. रामेसन ने कहा, “हम हर पहलू और बम से विस्फोट होने की संभावना सहित सभी संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं।”उन्होंने बताया कि मरने वालों में 50 वर्षीय कबाड़ करोबारी इश्तियाक अंसारी के अलावा सहादत अंसारी (आठ), शहीद अंसारी (आठ) और वारिस अंसारी (10) भी शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि घायल अफसाना खातून (14) और रुकसाना खातून (17) अस्पताल में भर्ती हैं। रुकसाना ने रविवार को बताया कि धमाका तब हुआ जब उसके पिता द्वारा कबाड़ को तौलने के उद्देश्य से इसे अलग-अलग किया जा रहा था।