पेरिस: Paris Olympics Opening Ceremony: शुक्रवार को फ्रांस ने 33वें ओलंपिक खेलों के रंगारंग उद्घाटन समारोह में अपनी सांस्कृतिक विविधता, क्रांति का इतिहास और शानदार स्थापत्य विरासत को दुनिया के सामने पेश किया, जो खूबसूरत सीन नदी पर नावों में परेड करते एथलीटों की सुरम्य छवियों के बीच परंपरा से हटकर था। आमतौर पर स्टेडियमों में होने वाली राष्ट्रीय परेड की परंपरा के विपरीत, यहां छह किलोमीटर की परेड ऑस्टरलिट्ज़ ब्रिज से शुरू हुई, जिसमें 85 नावों में 205 देशों के 6,800 से अधिक खिलाड़ी और एक शरणार्थी ओलंपिक टीम भी भी थी । भारी संख्या में खिलाड़ियों ने कल स्पर्धायें होने के कारण उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लिया । समारोह में हिन्दी का पुट भी देखने को मिला जो ‘सिस्टरहुड’ शीर्षक से पेश किये गए कार्यक्रम में मशहूर फ्रेंच महिलाओं के योगदान को याद करने के लिये छह भाषाओं में बनाये गए इंफो ग्राफिक्स की एक भाषा थी। राष्ट्रपति एमैन्युअल मैकरोन ने खेलों की शुरूआत की घोषणा की जिससे अगले 16 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ की औपचारिक शुरूआत भी हो गई ।
Paris Olympics Opening Ceremony: उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण सीन नदी पर खिलाड़ियों का मार्च था
कार्यक्रम की शुरुआत में कैमरे का फोकस फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाख पर था क्योंकि पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में फ्रांसीसी फुटबॉलर जिनेदिन जिदान को ओलंपिक मशाल के साथ पेरिस की सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाया गया था। टीमें फ्रांस में वर्णमाला क्रम में पहुंचीं। सबसे पहले ओलंपिक खेलों के जनक ग्रीस की टीम आई, उसके बाद शरणार्थी टीम आई। मेजबान फ्रांस की टीम सबसे आखिर मेंमें आया जिसका प्रशंसकों ने जबर्दस्त करतल ध्वनि से स्वागत किया।भारतीय दल की अगुवाई दो ध्वजवाहकों दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और टेबल टेनिस दिग्गज अचंत शरत कमल ने की। भारतीय दल 84वें नंबर पर आया। महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से बनी साड़ी और पुरूषों ने कुर्ता पायजामा पहना था। भारत के 78 खिलाड़ियों और अधिकारियों ने इसमें भाग लिया। नावें शहर की ऐतिहासिक इमारतों कैथेड्रल आफ नोत्रे डेम, लावरे म्युजियम और कुछ आयोजन स्थलों से होकर गुजरी। अमेरिकी पॉपस्टार लेडी गागा ने अपने सुरों से समा बांधा । उद्घाटन समारोह का निर्देशन थॉमस जॉली ने किया था।
Those smiles carry the dreams and aspirations for glory 🥇of a billion Indians 🫡🇮🇳
The Indian contingent has arrived officially at the #OpeningCeremony of #Paris2024! 😍#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #Cheer4Bharat pic.twitter.com/madpvuv9zA
— JioCinema (@JioCinema) July 26, 2024
कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिये दुनिया भर में मशहूर मिनियंस और एक लापता मोनालिसा भी थे जो आखिरकार सीन नदी में तैरते मिले । शहर में उद्घाटन समारोह के लिये दो लाख से अधिक मुफ्त टिकट दिये गए थे जबकि एक लाख से अधिक टिकट बिके थे । उद्घाटन समारोह की सुरक्षा के लिये काफी चाक चौबंद उपाय किये गए थे और भारी तादाद में पुलिसबल तथा सैनिक जगह जगह तैनात थे । समारोह में 18वीं सदी की फ्रांसीसी क्रांति की बानगी देता भी एक भाग था । आयोजकों ने सुरक्षा और लॉजिस्टिक की चुनौतियों से पार पाते हुए पूरे शहर को उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनाकर अभूतपूर्व नजारा पेश किया ।भारत के 117 खिलाड़ी इन खेलों में भाग ले रहे हैं जिनमें 47 महिलायें हैं । आयोजकों ने दावा किया है कि यह खेलों के इतिहास का सबसे बड़ा समारोह होगा जिसे तीन लाख से अधिक लोग सीन नदी के किनारे और अरबों लोग टीवी पर देखेंगे । पेरिस में 1900 और 1924 के बाद तीसरी बार ओलंपिक हो रहे हैं।