मुख्य समाचाररायपुर

आयुष्मान भारत योजना का करोड़ों रुपये का भुगतान लंबित, जानिए पूरी खबर....

आयुष्मान भारत योजना का करोड़ों रुपये का भुगतान लंबित, आईएमए की बैठक में इलाज नहीं कराने का लिया जा सकता है फैसला।

रायपुर : आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत करोड़ों रुपये का भुगतान नहीं किया गया है. पिछले 9 माह से अनुबंधित अस्पतालों को अनियमित तरीके से क्लेम का भुगतान किया जा रहा है। इस मामले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर शाखा के पदाधिकारियों ने विभागीय मंत्री, विधायक और विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है, बावजूद इसके अभी तक राहत नहीं मिल पाई है। इसे लेकर आईएमए की बैठक हो रही है, जिसमें कोई ठोस फैसला लिया जा सकता है.

अनुबंधित अस्पतालों में काम नहीं करने का लिया निर्णय

भुगतान न करने पर आप आयुष्मान से इलाज का कोई निर्णय भी ले सकते हैं। प्रस्ताव पर सहमति और विचार के लिए आईएमए की आम सभा की बैठक चल रही है। अध्यक्ष डाॅ. राकेश गुप्ता ने कहा, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के तहत पिछले 9 महीने से आवेदन के तरीकों से क्लेम का भुगतान किया जा रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर शाखा द्वारा समय-समय पर संबंधित मंत्री, सचिव एवं स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से भुगतान की पेशकश की जा रही है, फिर भी आज तक इस योजना का भुगतान सुचारु रूप से नहीं किया जा रहा है। डॉ. गुप्ता ने कहा, रायपुर शाखा और प्रदेश के अन्य अस्पताल आईएमए रायपुर शाखा को अनियमित भुगतान से होने वाली समस्याओं से अवगत कराते रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में कुछ अस्पतालों ने इस योजना के तहत काम करने में असमर्थता जताई है. विभिन्न अस्पताल प्रबंधकों ने इस योजना के तहत पूरा भुगतान नहीं होने तक संपूर्ण रायपुर शाखा के अंतर्गत अनुबंधित अस्पतालों में काम नहीं करने का निर्णय लिया है। इस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने भी अपनी सहमति जताई है। यदि आयुष्मान योजना के तहत काम बंद करने का सुझाव सर्वसम्मति से पारित हुआ तो इसे सरकार के समक्ष रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button