PM Modi Singapore Visit: सिंगापुर की संसद में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, दोनों देशों के बीच हुए कई अहम समझौते, इन चीजों को मिलेगा बढ़ावा

PM Modi Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय विदेश दौरे पर हैं। बुधवार को सिंगापुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया.....

नई दिल्ली,PM Modi Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय विदेश दौरे पर हैं। बुधवार को सिंगापुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. यात्रा के अगले दिन वह संसद पहुंचे जहां पीएम लॉरेंस वोंग ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इस मौके पर विदेश मंत्री जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

PM Modi Singapore Visit: PM मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री से कहा कि आपके प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है

मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई। सिंगापुर सिर्फ एक सहयोगी देश ही नहीं, हर विकासशील देश के लिए एक प्रेरणा है। हम भी भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं। मुझे खुशी है कि हम इस दिशा में मिलकर कोशिश कर रहे हैं। भारत और सिंगापुर ने सेमीकंडक्टर, डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य सहयोग और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में अहम MoUs पर दस्तखत किए। समझौते के मुताबिक दोनों देश सेमीकंडक्टर, कलस्टर डेवलपमेंट, सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेंगे।

आज ये है पीएम मोदी का कार्यक्रम

PM मोदी आज सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम, वरिष्ठ मंत्रियों और अन्य गणमान्य लोगों के साथ भी बैठक करेंगे। बैठक के PM मोदी, सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ एक सेमीकंडक्टर फैसिलिटी AEM का दौरा भी करेंगे। फैसिलिटी का दौरा करने के बाद वे सिंगापुर की कंपनियों के CEO’S के साथ बैठक करेंगे।

Exit mobile version