लोरमी,Pradeep Mishra’s Shivpuran Katha: मध्य प्रदेश के सीहोर के मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सीहोर पंडित के नाम से मशहूर पंडित मिश्रा को बड़ा झटका लगा है। सावन माह में होने वाली उनकी कथा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। अनुमति मिलने के बाद ही वे शिवपुराण या किसी भी कथा का आयोजन कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि लोरमी एसडीएम ने लोरमी में आयोजन समिति द्वारा मांगी गई अनुमति को खारिज कर दिया है और इसे फिलहाल रोक दिया है।है। उनका कहना है कि जिस जगह पर कथा का आयोजन होना है वहां पर व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। ऐसे में किसी भी तरह के हादसे की स्थिति बन सकती है।
Pradeep Mishra’s Shivpuran Katha: 6 विभागों से मांगी गई थी रिपोर्ट
यह फैसला तब लिया गया है जब स्थानीय प्रशासन ने इस मामले मेंछह विभागों से रिपोर्ट मांगी थी. गौरतलब है कि पंडित प्रदीप मिश्रा की यह कथा 2-3 अगस्त तक लोरमी में होने वाली थी, समिति की ओर से अध्यक्ष अनिल सलूजा ने इसके लिए अनुमति मांगी थी. हाल ही में यूपी के हाथरस में हुई भगदड़ से हड़कंप मच गया था. पूरा देश. कई लोगों की जान जाने के बाद प्रशासनअब सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है. इसी के चलते कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्र की कथाओं के आयोजन पर रोक लगा दी गई है क्योंकि पंडित मिश्र की कथाओं में भक्तों की भारी भीड़ जुटती है. ऐसे में भगदड़ की आशंका न हो, इसलिए अभी इजाजत नहीं दी गई है.