ओडिशा, Rahul Gandhi In Odisha: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज ओडिशा दौरे पर रहेंगे.(Rahul Gandhi In Odisha) राहुल गांधी आज ओडिशा के बलांगीर में बाइक रैली और चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. बलांगीर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार समरेंद्र मिश्रा ने कहा कि राहुल यहां बाइक रैली और जनसभा करेंगे. राज्य में राहुल की यह तीसरी रैली होगी. इससे पहले 3 मई को उन्होंने रायगढ़ में वर्चुअल रैली की थी. इससे पहले 28 अप्रैल को उन्होंने केंद्रपाड़ा में रैली की थी |
(Rahul Gandhi In Odisha) राहुल गांधी ने पीएम मोदी और सीएम पटनायक पर साधा था निशाना
राहुल गांधी ओडिशा दौरा: केंद्रपाड़ा की रैली में उन्होंने कहा था कि ओडिशा में बीजेपी-बीजेडी का विवाह हो गया है. इस शादी में ‘दिल्लीवाले अंकल’ और नवीन बाबू ने ओडिशा के लोगों को ‘पान’ दिया है. PAANN का मतलब है… पीए- पांडियन (नवीन पटनायक के करीबी आईएएस अधिकारी), ए- अमित शाह, एन- नरेंद्र मोदी, एन- नवीन पटनायक। इन दोनों ने मिलकर आपका पैसा लूट लिया है.’राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बीच गठबंधन है। PM मोदी ने केंद्र में 22-25 अरबपतियों की सरकार चलाई। वही काम ओडिशा में नवीन बाबू कर रहे हैं। इसका पूरा का पूरा फायदा मुट्ठी भर लोगों को होता है और बाकी जनता देखती रह जाती है।