Rajasthan News: इंस्टाग्राम रील्स बनाने 150 फ़ीट की उचाई से पानी में लगाई छलांग, तीन घंटे बाद गोताखोरों ने निकाली डेड बॉडी

Rajasthan News: रील बनाने के लिए 150 फीट पानी में कूदा, पुलिस ने निकाला शव....

उदयपुर, Rajasthan News: रील बनाने का क्रेज जानलेवा बनता जा रहा है. हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब रील बनाते समय लोगों की जान चली गई है. मध्य प्रदेश, झारखंड के बाद राजस्थान (Rajasthan News) से एक चौंकाने वाली खबर आई है. यहां रील बनाते वक्त एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई है.

इंस्टाग्राम रील्स बनाना पड़ा महंगा (Rajasthan News)

घटना राजस्थान के उदयपुर की बताई जा रही है, जहां एक शख्स पत्थर की खदान में रील बनाने के लिए झील में कूद गया और उसकी जान चली गई. वह अपने चार दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम रील्स शूट करने के लिए खदान पर आए थे लेकिन यह उनकी आखिरी शूटिंग साबित हुई.

बताया गया कि दिनेश मीना नाम का शख्स अपने दोस्तों के साथ रील शूट करने आया था. सबसे पहले दिनेश का एक दोस्त चट्टान से फिसलकर पानी में गिरा और वह किसी तरह बाहर आ गया। इसके बाद दिनेश के मन में 150 फीट की ऊंचाई से झील में कूदने का विचार आया.

हालांकि, जब दिनेश कूदने के बाद बाहर नहीं आया तो उसके दोस्त हैरान रह गए और उन्हें कुछ गलत होने का संदेह हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस गोताखोरों के साथ झील पर पहुंची और तीन घंटे की तलाश के बाद आखिरकार उसका शव बरामद कर लिया गया.

इंस्टाग्राम रील्स बनाने के दौरान झारखंड में एक 18 साल के लड़के की मौत

आपको बता दें कि इससे पहले झारखंड के साहिबगंज जिले में एक 18 साल के लड़के ने इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए करीब 100 फीट की ऊंचाई से खदान झील में छलांग लगा दी थी. इसके बाद वह डूबने लगा तो झील में नहा रहे उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो गई. मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी पर बने पुल से कूदकर एक युवक ने अपनी जान गंवा दी है.

Exit mobile version