Rajnandgaon News: रक्षाबंधन से पहले खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से संचालित मिठाई फैक्ट्री पर छापा, सामान जब्त

Rajnandgaon News: राजनांदगांव खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने शहर के कुआं चौक नंदई में अवैध रूप से संचालित मिठाई और सोनपापड़ी...

राजनांदगांव, Rajnandgaon News: राजनांदगांव खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने शहर के कुआं चौक नंदई में अवैध रूप से संचालित मिठाई और सोनपापड़ी बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारा। इस दौरान फर्म में व्यापक अनियमितताएं और साफ-सफाई व दस्तावेजों की कमी पाई गई। वहीं मामले में बताया गया कि दुकान अवैध रूप से संचालित की जा रही थी. क्योंकि जांच के दौरान फर्म संचालक के पास कोई वैध खाद्य लाइसेंस नहीं था।

Rajnandgaon News:अधिकारियों ने बताया कि अव्यवस्था के बीच सोनपापड़ी, नारियल मैसूर पाक आदि का निर्माण किया जा रहा था

इस दौरान आटा व अन्य खाद्य सामग्री जब्त कर गुणवत्ता परीक्षण के लिए नमूने लिए गए। करीब 67 हजार रुपये कीमत की खुली सोनपापड़ी, नारियल मैसूर पाक जब्त कर जब्त कर लिया गया है। बताया गया कि संभवत: इसे रक्षाबंधन के समय बेचने की तैयारी थी, लेकिन सूचना मिलते ही खाद्य विभाग ने कार्रवाई की और दुकान को बंद करा दिया.इसके साथ ही खाद्य विभाग की टीम ने फर्म के संचालक को जल्द ही वैध दस्तावेज और उचित साफ-सफाई एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री का नियमानुसार व्यापार करने के कड़े निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी खाद्य कारोबारियों को वैध दस्तावजों के साथ गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री का व्यापार करने की अपील भी की है।

Exit mobile version