राजनंदगांव

Rajnandgaon News: महाराष्ट्र में ठेकेदारों ने 36 मजदूरों को बंधक बनाकर 9 लाख रुपये की फिरौती मांगी, पुलिस ने उन्हें छुड़ाकर घर भेजा

Rajnandgaon News: महाराष्ट्र में ठेकेदार ने 36 मजदूरों को बंधक बना लिया था और उनसे 9 लाख रुपये की फिरौती मांग रहा था. मजदूरों ने वीडियो भेजकर अपने परिवार से मदद मांगी. पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस की मदद से मजदूरों को बचाया और वे बुधवार को घर लौटेंगे.

राजनांदगांव,Rajnandgaon News:  महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए 36 मजदूरों को पुलिस ने ठेकेदार के कब्जे से छुड़ा लिया है. सभी मजदूर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के ग्राम विचारपुर के रहने वाले हैं, जिन्हें नांदेड़ (महाराष्ट्र) के ठेकेदारों ने काम पर रखा था।वह मिर्च तोड़ने का काम अपने साथ ले गया था, लेकिन गन्ना तोड़ने का काम उसने वहां मजदूरों को दे दिया। एक सप्ताह बाद जब मजदूरों से घर लौटने को कहा गया तो ठेकेदार ने उन्हें बंधक बना लिया.

Rajnandgaon News: घर लौटन के लिए मजदूरों से 9 लाख की फिरौती

घर लौटने के लिए मजदूरों से नौ लाख रुपये की मांग की। मजदूरों को खेत पर ही टिन शेड में बंधक बनाकर रखा गया। जैसे-तैसे दो दिन पहले मजदूरों ने एक विडियाे बनाकर अपने स्वजनों को भेजा, जिसके बाद बंधक मजदूरों के परिवार वालों ने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।

श्रमिकों को बंधक बनाने की शिकायत मिलते ही कलेक्टर तुलिका प्रजापति व पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर जांच कराई।

बुधवार को घर लौट आएंगे मजदूर

पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र धाराशिव पुलिस की मदद से ठेकेदार के कब्जे से सभी मजदूरों को छुड़वा लिया गया है। सोलापुर रेलवे स्टेशन से श्रमिकों को ट्रेन भी बैठा दिए हैं। बुधवार को सभी मजदूर घर लौट आएंगे। स्थानीय पुलिस द्वारा भी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button