Rural Economy CG Update: छत्तीसगढ़ में ट्रैक्टर बिक्री में 47 फीसदी की चौंकाने वाली वृद्धि, जबकि देशभर में 11 फीसदी की गिरावट
Rural Economy CG Update: छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था ने तेजी से गति पकड़ी है। 3100 रूपये प्रति एकड़ 21 क्विंटल की दर से धान खरीदी से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि
रायपुर,Rural Economy CG Update: धान का कटोरा: छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था ने रफ्तार पकड़ ली है. प्रति एकड़ 3100 रुपये की दर से 21 क्विंटल की खरीद ने किसानों को मालामाल कर दिया है. राज्य सरकार ने राज्य के 12 लाख से अधिक किसानों को धान बोनस के रूप में 3716 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
छत्तीसगढ़ में ट्रैक्टर बिक्री का उछाल (Rural Economy CG Update)
इसके असर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जुलाई महीने में देशभर में ट्रैक्टर की बिक्री में 11.95 फीसदी की गिरावट आई है. जबकि राज्य में ट्रैक्टर की बिक्री 47.23 फीसदी बढ़ी है. इसके साथ ही जुलाई महीने में देशभर में कुल वाहन बिक्री 13.84 फीसदी बढ़ी है, जबकि राज्य में वाहन बिक्री 35.58 फीसदी बढ़ी है. इस साल महज सात महीने में राज्य में कुल 3.80 लाख गाड़ियां बिकी हैं, जबकि पिछले साल पूरे साल में 5.50 लाख गाड़ियां बिकी थीं.
जुलाई में ट्रैक्टर बिक्री में वृद्धि:
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जुलाई महीने में देशभर में 79,970 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई, जबकि साल 2023 के जुलाई महीने में 90,821 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी. वहीं, छत्तीसगढ़ में 5,203 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई. इस साल जुलाई महीने में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बिके, जबकि साल 2023 के जुलाई महीने में 3,534 ट्रैक्टर बिके थे. इसके साथ ही इस साल जुलाई में देशभर में कुल 20,34,116 गाड़ियां बिकीं, जो पिछले साल के मुकाबले 13.84 फीसदी ज्यादा हैं. वहीं, राज्य में कुल 53,856 गाड़ियां बिकीं, जो पिछले साल के मुकाबले 35.58 फीसदी ज्यादा हैं.।
त्योहारी सीजन के लिए तैयारी
इतनी बड़ी बिक्री को देखते हुए ऑटोमोबाइल कारोबारी अभी से ही त्योहारी सीजन के लिए गाड़ियों का स्टॉक ऑर्डर कर रहे हैं। ऑटोमोबाइल कारोबारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में ग्राहकों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए ज्यादा स्टॉक मंगवाया जा रहा है.
चेयरपर्सन अनिल अग्रवाल बताया:
FADA (छत्तीसगढ़) के चेयरपर्सन अनिल अग्रवाल ने कहा, कंपनियों द्वारा दिए जा रहे ऑफर के साथ-साथ सरकार की योजनाओं के कारण इन दिनों ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी तेजी आई है. इसके साथ ही सबसे बड़ा कारण यह है कि आकर्षक वित्त योजनाओं ने ऑटोमोबाइल की लोकप्रियता को बढ़ाया है।