रायपुर, Sachin Pilot visit CG: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण के मतदान के लिए राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर हैं। पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए दिग्गज लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. उनकी जनसभा जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में होगी. इसी सिलसिले में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं |
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज शाम 5:00 बजे रायपुर पहुंचेंगे
विशेष विमान से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। पायलट राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी का भी राजनांदगांव दौरा प्रस्तावित है. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक अभी उनका कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन प्रियंका राजनांदगांव में सभा करेंगी |