Sanskrit Board Exam: 10th रिजल्ट में गड़बड़ी, बिना परीक्षा दिए ही बन गई थी टॉपर, जानिए पूरी खबर……

Sanskrit Board Exam: बिना परीक्षा दिए बनीं टॉपर, पूरे मामले में बृजमोहन अग्रवाल ने लिया बड़ा एक्शन.....

शिक्षा, Sanskrit Board Exam: छत्तीसगढ़ में संस्कृत विद्या मंडल परीक्षा की मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. इस मामले में गड़बड़ी करने वालों को बर्खास्त कर दिया गया है. आपको बता दें कि संस्कृत विद्या मंडल (Sanskrit Board Exam) की सचिव अलका दानी की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गई है. वहीं, परीक्षा के प्रभारी सहायक निदेशक को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही अनियमितताओं की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. जांच के बाद एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गयी है.

जारी आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडल की सचिव अलका दानी की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गई है. परीक्षा के प्रभारी सहायक निदेशक को निलंबित कर दिया गया है.

क्या है मामला (Sanskrit Board Exam)

आपको बता दें कि संस्कृत विद्या मंडल द्वारा जारी टॉपर लिस्ट में एक छात्र ऐसा भी था जो परीक्षा में शामिल ही नहीं हुआ था. नतीजे आने के बाद से ही संस्कृत विद्या मंडल चर्चा में है. दरअसल हाल ही में संस्कृत बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए थे. इस रिजल्ट के बाद बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. हालांकि 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट में मोहनमती का भी नाम था. मोहनमती को तीसरा स्थान मिला और उन्हें 83.71 फीसदी अंक मिले. लेकिन सच तो ये है कि वो परीक्षा में शामिल ही नहीं हुईं. जब इसकी जानकारी अन्य छात्रों को हुई तो हर तरफ हंगामा मच गया.

छत्तीसगढ़ संस्कृत बोर्ड के मुताबिक तकनीकी कारणों से मोहनमती का फॉर्म पहले ही रिजेक्ट हो चुका है. इस कारण वह परीक्षा में शामिल नहीं हो सकीं. जबकि मेरिट लिस्ट में जो रोल नंबर मोहनमती बताया गया है वह उसका नहीं बल्कि किसी अन्य छात्रा का है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडल रायपुर की सचिव अलका दानी ने बताया कि कक्षा पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष 9वीं से उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष 12वीं तक वर्ष 2024 की परीक्षा का परिणाम 15 मई को घोषित किया गया था. अब ऐसा मामला सामने आने के बाद सचिव का कहना है कि इसमें मिली त्रुटियों को देखते हुए इस सूची को रद्द कर दिया गया है. अब विद्या मंडल की ओर से नई सूची जारी की जाएगी। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि बोर्ड द्वारा जारी की जाने वाली लिस्ट में रिजल्ट कैसा आता है.

Exit mobile version