बिलासपुरमध्य प्रदेश

Shiva Sahu Fraud: रायकोना के मास्टर जालसाज शिवा साहू पर पुलिस ने किया इनाम घोषित… 2 करोड़ 26 लाख रुपये की ठगी का है आरोप

Shiva Sahu Fraud: जिले के रायकोना निवासी ठग शिवा साहू लगातार फरार चल रहा है. (शिव साहू फ्रॉड लेटेस्ट न्यूज) पुलिस पिछले दो महीने से उसकी...

सारंगढ़-बिलाईगढ़,Shiva Sahu Fraud: जिले के रायकोना निवासी ठग शिवा साहू लगातार फरार चल रहा है. (शिव साहू फ्रॉड लेटेस्ट न्यूज) पुलिस पिछले दो महीने से उसकी तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है लेकिन सफलता नहीं मिली है। इस दौरान घोषणा की गई |

(Shiva Sahu Fraud) शिवा साहू धोखाधड़ी मामला

रायकोनागौरतलब है कि शिवा साहू के खिलाफ करीब 2 करोड़ 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में उनके कई सहयोगियों को पहले भी हिरासत में लिया गया था. (शिव साहू धोखाधड़ी नवीनतम समाचार) शिवा अपने खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद से फरार है। पुलिस को उम्मीद है कि इनाम की घोषणा के बाद जल्द ही उसके बारे में कोई सुराग मिल जाएगा|

पीड़ित के अनुसार वे खेती-बाड़ी का काम करते हैं

चार माह पहले उनके परिचित की रायकोना निवासी कन्हैया टंडन, छगन साहू से मुलाकात हुई थी। उन्होंने झांसा दिया कि में शिवा और उसके साथियों ने आफिस खोला है। वहां पैसा जमा करने पर 30 प्रतिशत के हिसाब से आठ महीने में ढाई गुना रकम मिलती है।20 फरवरी और 29 फरवरी को, दो बार में मुझसे 13-13 लाख रुपये जमा करवा गये। तीन – चार माह बीतने के बाद भी मुझे कोई रकम नहीं लौटी गई। पीड़ित किसान का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि उनके द्वारा जमा किए गए 26 लाख रुपये से आरोपितों ने जमीन, कार और मोटरसाइकिल खरीद ली है।

पहले भी हो चुकी है दो करोड़ की ठगी की रिपोर्ट

रायकोना गांव के शिवा साहू और उसके साथियों के विरुद्ध सबसे पहले दो करोड़ की ठगी की एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया जा चुका है। शिवा साहू व अन्य आरोपित मिथलेस साहू, झगेश साहू, सूर्यकांत साहू फरार है।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button