कर्नाटक

Tamil Nadu illicit liquor Death: तमिलनाडु में मौत का तांडव, जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत, सीएम स्टालिन ने दिए CB-CID जांच के आदेश

Tamil Nadu illicit liquor Death: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल 100 से ज्यादा लोगों को गंभीर...

तमिलनाडु, Tamil Nadu illicit liquor Death: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 100 लोगों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दुखी होकर एक आदेश जारी कर इस मामले की सीबी-सीआईडी ​​जांच का आदेश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में भर्ती लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

Tamil Nadu illicit liquor Death इस मामले में कार्रवाई करते हुए

तमिलनाडु पुलिस ने अवैध शराब बनाने के आरोपी को 200 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इस शराब में घातक मेथनॉल पाया गया है. इस घटना से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. राज्यपाल ने भी कल्लाकुरिची में हुई मौतों पर दुख जताया है और कहा है कि ऐसी घटनाएं अपने आप में चिंता का विषय हैं.मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट शेयर करके दुख जताकर कहा है,” इस तरह के अवैध शराब बनने की जानकारी अगर जनता को मिलती है तो वह तत्काल सूचित करें। उनकी सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

छवि

Image

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button