Teejan Bai Health Update: पंडवानी गायिका तीजन बाई की सरकार ने ली सुध, इस बड़े अस्पताल में शुरू हुआ इलाज

Teejan Bai Health Update: छत्तीसगढ़ की पहचान और देश के दूसरे सबसे बड़े सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित तीजन बाई का एम्स में इलाज शुरू हो गया है।

रायपुर,Teejan Bai Health Update:  छत्तीसगढ़ की पहचान और देश के दूसरे सबसे बड़े सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित तीजन बाई का एम्स में इलाज शुरू हो गया है।  छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की प्रतीक तीजन बाई के स्वास्थ्य की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीजन बाई की बीमारी के समुचित और बेहतर इलाज की व्यवस्था की.ऐसा करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए। इसी सिलसिले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल भी तीजन बाई से मिलने पहुंचे थे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी और 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी की थी.

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया था कि तीजन बाई के लिए घर में ही मोटराइज्ड रिमोट कंट्रोल आटोमेटिक बेड, बेड टेबल और व्हील चेयर उपलब्ध कराया जाए। निर्देशों का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तीजन बाई के लिए ये आवश्यक सामान उपलब्ध करा दिया है। इसके साथ ही एक मेडिकल आफिसर और एक फिजियोथिरेपिस्ट को भी तीजन बाई की देखरेख के लिए नियुक्त किया गया है। डाक्टरों की टीम दिन में एक बार उनके घर में ही उनकी स्वास्थ्य जांच करके मेडिकल रिपोर्ट तैयार करती है।

उल्लेखनीय है कि पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित तीजन बाई ने पंडवानी के माध्यम से छत्तीसगढ़ का नाम देश विदेश में रोशन किया है। तीजन बाई वास्तव में छत्तीसगढ़ की पहचान हैं। इस लिहाज से राज्य सरकार भी तीजन बाई की देखरेख में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहते हैं और अपने प्रतिनिधि के रूप मे उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को तीजन बाई की देखरेख करने की पूरी जिम्मेदारी दी है।

Exit mobile version