हरियाणा, Tourist Bus Fire In Nuh: इस वक्त एक बड़ी खबर हरियाणा के नूंह से सामने आ रही है, (Tourist Bus Fire In Nuh) जहां एक टूरिस्ट बस में भीषण आग लग गई, जिससे 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और करीब 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया. यात्रियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों और आसपास के लोगों ने किसी तरह पर्यटकों को बस से बचाया।
(Tourist Bus Fire In Nuh) दर्शन के लिए निकले थे सभी श्रद्धालु दरअसल
यह हादसा नूंह जिले के तावडू उपमंडल की सीमा से गुजरने वाले कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर हुआ. इस दौरान बस में करीब 60 लोग सवार थे, जिनमें से 8 लोगों की मौत हो गई है और 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इसके बाद तावडू सदर थाना पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बताया गया कि हादसा रात करीब 01:30 बजे हुआ. आपको बता दें कि बस में सवार ज्यादातर लोग धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए निकले थे और बनारस और वृन्दावन से लौट रहे थे.