Uttar Pradesh Vande Bharat Express: उत्तर प्रदेश समेत 3 राज्यों को मिली वंदे भारत एक्सप्रेस, रूट, समय और स्टॉपेज की रहस्यमय जानकारी

Uttar Pradesh Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉल से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। अब कुल वंदे भारत ट्रेनों की संख्या

उत्तर प्रदेश, Uttar Pradesh Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत आधुनिक भारतीय रेलवे का नया चेहरा है. आज हर रूट पर वंदे भारत की मांग हो रही है. हाई-स्पीड ट्रेनों के आगमन से लोगों को अपने व्यवसाय, रोजगार और अपने सपनों का विस्तार करने का विश्वास मिलता है।

नई ट्रेनें कनेक्टिविटी बढ़ाएं (Uttar Pradesh Vande Bharat Express)

रेल मंत्रालय के मुताबिक ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए चलाई जा रही हैं. फिलहाल देश में 102 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो 100 रूटों पर चलती हैं और देश के 280 से ज्यादा जिलों को जोड़ती हैं। नई वंदे भारत एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में पर्यटन को बढ़ावा देगी।

मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन: रूट, स्टॉपेज और समय

चेन्नई सेंट्रल से नागरकोइल वंदे भारत ट्रेन: मार्ग, स्टॉप और समय

ट्रेन नंबर 20627 चेन्नई एग्मोर से सुबह 5 बजे प्रस्थान करेगी और तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडुगल, मदुरै, कोविलपट्टी और तिरुनेलवेली में रुकते हुए दोपहर 1:50 बजे नागरकोइल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 20628 नागरकोइल से दोपहर 2:20 बजे प्रस्थान करेगी और रात 11 बजे चेन्नई पहुंचेगी।

मदुरै से बेंगलुरु छावनी वंदे भारत ट्रेन: मार्ग, स्टॉप और समय

ट्रेन संख्या 20671 सुबह 5:15 बजे मदुरै से प्रस्थान करेगी और डिंडुगल, तिरुचिरापल्ली, करूर, नामक्कल, सलेम और कृष्णराजपुरम में रुकते हुए दोपहर 1 बजे बेंगलुरु छावनी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 20672 बेंगलुरु से दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी. रात 9:45 बजे मदुरै पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Coal Scam News: सूर्यकांत, समीर और मनोज की जमानत पर आज का अहम फैसला

Exit mobile version