Vande Bharat Train: दुर्ग से विशाखापट्टनम जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में टीटीई की संदिग्ध मौत

Vande Bharat Train: दुर्ग से विशाखापट्टनम जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में टीटीई राजेंद्र कुमार निर्मलकर की संदिग्ध मौत हो गई. ओडिशा के टिटलागढ़ में ट्रेन से यात्रा करते समय उनकी मृत्यु हो गई। शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

दुर्ग,Vande Bharat Train: दुर्ग से विशाखापट्टनम जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात टीटीई राजेंद्र कुमार निर्मलकर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। भाटापारा निवासी राजेंद्र कुमार निर्मलकर वंदे भारत एक्सप्रेस में तैनात थे और ट्रेन में सफर के दौरान उनकी मौत हो गई।

जब ट्रेन ओडिशा के टिटलागढ़ पहुंची तो मृतक के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मौत का कारण संदिग्ध है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Exit mobile version