नई दिल्ली, Delhi School Bomb Threat: दिल्ली-एनसीआर के 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी की जांच करना मुश्किल हो गया है. दरअसल, जब इन ईमेल का आईपी एड्रेस ट्रेस किया गया तो उसकी लोकेशन रूस पाई गई। हालाँकि, पुलिस को प्रॉक्सी सर्वर के इस्तेमाल का संदेह है। पुलिस का कहना है कि ये ईमेल डार्क वेब से जुड़े हो सकते हैं. इन्हें भेजने के लिए विदेशी सर्वर और डार्क वेब का इस्तेमाल किया गया होगा. इस कारण इन्हें ट्रैक करना आसान नहीं है.
दिल्ली-एनसीआर के 150 स्कूलों में बुधवार को हड़कंप मच गया. स्कूलों में अफरातफरी की वजह बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल था. दरअसल, दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. पुलिस ने जब इसकी जांच की तो भेजे गए ईमेल का आईपी एड्रेस रूस का निकला.
पुलिस का कहना है कि ईमेल भेजने के लिए विदेश में स्थापित सर्वर और डार्क वेब का इस्तेमाल किया गया होगा। डार्क वेब की वजह से पुलिस के लिए ईमेल भेजने वाले को ढूंढना मुश्किल हो जाता है।
अतीत में, कई स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली है, और ज्यादातर मामलों में ईमेल भेजने वालों का कभी पता नहीं चलता है। आइये जानते हैं कि डार्क वेब में ऐसा क्या है कि यहां सब कुछ खो जाता है।
डार्क वेब भी अलग नहीं है,
डार्क वेब भी कुछ अलग नहीं है, यह भी इंटरनेट का ही एक हिस्सा है, लेकिन इस तक पहुंच पाना थोड़ा मुश्किल है। यह इंटरनेट की दुनिया का वह काला हिस्सा है, जहां हर तरह की गैरकानूनी और कानूनी गतिविधियां होती हैं। आपका सर्च इंजन यहां तक आसानी से नहीं पहुंच सकता. इसके लिए एक खास ब्राउज़र का इस्तेमाल किया जाता है.
इंटरनेट की दुनिया तीन हिस्सों में बंटी हुई है. हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में जिस हिस्से का इस्तेमाल कर रहे हैं उसे सरफेस या सुरक्षित इंटरनेट कहा जाता है। यह संपूर्ण इंटरनेट जगत का मात्र 4 प्रतिशत है। इसके बाद 96 प्रतिशत डीप वेब और डार्क वेब है।
डार्क वेब में होता क्या है..
डार्क वेब को आप इंटरनेट की दुनिया का अंडरवर्ल्ड मान सकते हैं। यहां यूजर्स के डेटा की खरीद-फरोख्त होती है। हैकर्स लीक हुए डेटा को डार्क वेब पर ही बेचते हैं। इसे एक्सेस करने के लिए आपको एक विशेष ब्राउज़र की आवश्यकता है। इसे आप टीओआर (द ओनियन राउटर) के जरिए एक्सेस कर पाएंगे। इस दुनिया में ज्यादातर वे वेब पेज और कंटेंट हैं जिन्हें सामान्य सर्च इंजन द्वारा इंडेक्स नहीं किया जा सकता है। इसे बेहद खतरनाक माना जाता है. यहां आप हैकर का शिकार भी बन सकते हैं. इतना ही नहीं, डार्क वेब में किसी को ट्रैक करना भी बहुत मुश्किल है। यही कारण है कि हैकर्स इसका इस्तेमाल करते हैं।