PM Narendra Modi Residence: अपने आवास पर नए मेहमान के साथ खेलते नजर आए पीएम मोदी, गोद में उठाया प्यार, वीडियो शेयर कर बताया क्या है नाम
PM Narendra Modi Residence: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने हर पल को देश की जनता के साथ साझा करते हैं। हाल ही में पीएम मोदी....
नई दिल्ली,PM Narendra Modi Residence: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने हर पल को देश की जनता के साथ साझा करते हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके घर एक नन्हा मेहमान आया है।
PM Narendra Modi Residence: यह गेस्ट कोई इंसान नहीं बल्कि मासूम सा बछड़ा (गाय का बच्चा) है
पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी। पीएम मोदी की ओर से शेयर किए गए 42 सेकेंड के वीडियो में उनके सरकारी आवास पहुंचा नया मेहमान अठखेलियां करते दिखा, जिसे पीएम भी लाड-प्यार करते और गोद में लेकर पुचकारते दिखे।
PM Narendra Modi Residence: इस वीडियो को पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है
पोस्ट करते हुए पीमए मोदी ने लिखा है कि ‘हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:’। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।’
हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:'।
लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है।
इसलिए, मैंने इसका नाम 'दीपज्योति'… pic.twitter.com/NhAJ4DDq8K
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2024