Shyam Rangeela Nomination Canceled: कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामांकन खारिज, वाराणसी सीट से पीएम मोदी के खिलाफ लड़ रहे थे चुनाव.
Shyam Rangeela Nomination Canceled: वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा निरस्त हो गया है
वाराणसी,Shyam Rangeela Nomination Canceled: उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामांकन रद्द कर दिया गया है. जांच के बाद श्याम रंगीला का नामांकन खारिज कर दिया गया है. नामांकन खारिज होने के बाद श्याम रंगीला ने कहा कि हमारा मकसद यह दिखाना था कि लोकतंत्र कितना खतरे में है. बता दें कि 14 मई तक वाराणसी सीट से कुल 41 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. श्याम रंगीला एक मिमिक्री आर्टिस्ट हैं और वह पीएम मोदी और राहुल गांधी समेत कई नेताओं की मिमिक्री करते रहे हैं।इसकी वजह से वह कई बार विवादों में भी आए।
(Shyam Rangeela Nomination Canceled) श्याम रंगीला द्वारा हलफनामा दाखिल नहीं करने के कारण नामांकन खारिज कर दिया गया
. यह जानकारी रंगीला के वाराणसी से नामांकन दाखिल करने के एक दिन बाद आई है. रंगीला ने पहले दावा किया था कि उन्हें नामांकन पत्र दाखिल करने से रोका गया था।
Comedian Shyam Rangeela's affidavit to contest Lok Sabha elections from UP's Varanasi seat has been rejected. As per ECI website, a total of 36 affidavit forms have been rejected
15 affidavit forms including those of PM Narendra Modi and Congress candidate Ajay Rai have been… pic.twitter.com/N7kPTF8aq3
— ANI (@ANI) May 15, 2024
कौन हैं श्याम रंगीला?
राजस्थान के हनुमानगढ़ में जन्मे और पले-बढ़े रंगीला ने एनीमेशन का अध्ययन किया। रंगीला अपने मिमिक्री कौशल के लिए जाने जाते हैं। खासकर वह राजनीतिक हस्तियों की मिमिक्री करते हैं। 29 वर्षीय रंगीला को पहली बार 2017 में प्रसिद्धि मिली जब पीएम मोदी की मिमिक्री थी और वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। तब से रंगीला पीएम के भाषणों और इंटरव्यू की नकल करते हुए वीडियो बना रहे हैं।
रंगीला ने मोदी के अलावा राहुल गांधी जैसी अन्य राजनीतिक हस्तियों के भी मिमिक्री वीडियो बनाए हैं। पिछले कुछ समय से रंगीला पीएम मोदी और उनकी नीतियों के आलोचक रहे हैं। दरअसल, उनकी उम्मीदवारी की घोषणा करने वाले वीडियो में कुछ ऐसे हिस्से थे जहां रंगीला पीएम मोदी की आवाज की नकल करते हुए सुनाई दे रहे हैं।