Bhilai Cyber Crime News: घर से काम करने के बहाने भिलाई की एक महिला से 41 लाख रुपये की ठगी, जानिए क्या है पूरा मामला…
Bhilai Cyber Crime News: भिलाई हाउसिंग बोर्ड निवासी एक महिला से घर से काम करने के नाम पर 41,21,869 रुपए की ठगी कर ली गई.
भिलाई, Bhilai Cyber Crime News: भिलाई हाउसिंग बोर्ड निवासी एक महिला से घर से काम करने के नाम पर 41,21,869 रुपए की ठगी कर ली गई। आरोपियों ने घर बैठे ऑनलाइन कार बुकिंग का काम करने के नाम पर महिला को अपने झांसे में लिया और शुरुआत में काम के बदले पैसे भी दिए। इस तरह महिला का विश्वास जीतने के बाद आरोपियों ने महिला का खाता नेगेटिव होने का झांसा देकर उससे 64 किश्तों में कुल 41,21,869 रुपये अपने खाते में जमा करवाकर ठगी (Bhilai Cyber Crime News) कर ली। घटना की शिकायत पर जामुल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया हाउसिंग बोर्ड निवासी टीना आशीष जनबंधु नाम की महिला ने घटना की शिकायत की है. 18 दिसंबर 2023 को मैरी शाह नाम की महिला ने पीड़िता को टेलीग्राम पर मैसेज किया और उससे पूछा कि क्या वह घर से काम करके पैसे कमाना चाहती है?
ठग ने महिला को इस तरह जाल में फंसाया (Bhilai Cyber Crime News)
इसके बाद उन्हें अनघा विश्वनाथ नाम की महिला का मैसेज आया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी ऑनलाइन कैब बुक करने का काम करती है। पहले दिन उन्हें ट्रायल के तौर पर 28 कैब बुक करने का काम दिया गया. इसके बदले में पीड़िता को 976 रुपये दिए गए। इसके बाद अनघा विश्वनाथ नाम की महिला ने कहा कि अगर वह 10,000 रुपये लगाकर रोजाना 84 बुकिंग करेगी तो उसे 7,651 रुपये मिलेंगे। जब पीड़िता ने 10,000 रुपये जमा किए तो उसे 7,651 रुपये का अतिरिक्त लाभ हुआ.
इसके बाद पीड़िता आरोपी पर भरोसा करने लगी. इसके बाद कार्तिक नायर और साकर (मलेशिया) नाम के लोगों ने भी पीड़िता से बात की. पहला लाभ मिलने के बाद पीड़ित ने और पैसे लगाकर काम करना शुरू किया तो उसका खाता निगेटिव श्रेणी में दिखने लगा। इस पर आरोपी ने कहा कि निगेटिव खाते को पॉजिटिव में लाने के लिए पैसे जमा करने होंगे.
आरोपी पर भरोसा कर पीड़ित ने 64 बार में कुल 41 लाख 21 हजार 869 रुपये जमा कर दिए। इसके बाद पीड़ित का खाता पॉजिटिव आया और उसमें मुनाफा समेत कुल 76 लाख 54 हजार 437 रुपये दिखाई देने लगे। जब पीड़ित ने अपना पैसा निकालने के लिए विड्रॉल फॉर्म भरा तो आरोपी ने कहा कि अगर वह पैसा निकालना चाहे तो। , उसे पहले 15 लाख 30 हजार 887 रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद पीड़िता को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गई है.