रायपुर

Ayushman Scheme: छत्‍तीसगढ़ में योजना का नाम बदलने पर सियासत, कांग्रेस ने कई योजनाओं का बदला था नाम…

Ayushman Scheme: योजना का नाम बदलने पर छत्तीसगढ़ में राजनीति शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ सरकार ने डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदलकर शहीद वीरनारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना कर दिया है।

रायपुर, Ayushman Scheme: छत्तीसगढ़ सरकार ने डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदलकर शहीद वीरनारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना (Ayushman Scheme) कर दिया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा इसका आदेश जारी कर दिया गया है। योजना का नाम बदलने पर राज्य में राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इसे खूबचंद बघेल का अपमान बताया है. वहीं, बीजेपी का कहना है कि नाम बदलना कांग्रेस की परंपरा रही है. आयुष्मान योजना का नाम कांग्रेस ने बदला था।

लोकतंत्र के लिए स्वस्थ परंपरा नहीं है (Ayushman Scheme)

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है कि यह लोकतंत्र के लिए स्वस्थ परंपरा नहीं है. अगर सरकार कोई नई योजना शुरू करती है तो उसका नाम अपने हिसाब से रखें. पहले से चल रहे कार्यक्रम योजना का नाम बदलना सही नहीं है. यह परंपरा अच्छी नहीं है. ऐसे में यह परंपरा बन जाएगी कि आज मैं सत्ता में हूं इसलिए मैंने अपनी पसंद से नाम रखा है, कल कोई और आएगा तो वह अपनी पसंद से नाम रखेगा. योजना के नामकरण पर कोई सवाल नहीं उठाया जा रहा है।

ये सवाल नाम बदलने को लेकर है. अगर सरकार कोई नई योजना, नया कार्यक्रम शुरू करे, उसका नाम रखे तो कोई सवाल नहीं उठाएगा. आपको बता दें कि पिछली कांग्रेस सरकार में आयुष्मान योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, संजीवनी सहायता निधि, मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को मिलाकर एक योजना चलाई गई थी, जिसका नाम रखा गया था डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना (DKBSSY)।

डा. धर्मेन्द्र गहवई को मिली आयुष्मान की जिम्मेदारी

स्वास्थ्य सेवा संचालनालय में पदस्थ वित्त नियंत्रक, संयुक्त संचालक, उप संचालक, राज्य कार्यक्रम अधिकारी, राज्य नोडल एवं अन्य अधिकारियों के कार्य का आवंटन कर दिया गया है। शहीद वीरनारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी के स्थान पर प्रभारी उपसंचालक डॉ. धर्मेन्द्र गहवई को दी गई है। डॉ. खेमराज सोनवानी को राज्य क्षय रोग अधिकारी, अतिरिक्त परियोजना निदेशक (एड्स), प्रशिक्षण से संबंधित समस्त कार्य दिये गये हैं।

Related Articles

Back to top button