मध्य प्रदेश

MP Crime News: एक तरफा प्यार में नाबालिग की हत्या करने फरार आरोपी की जंगल में मिली अर्धनग्न लाश…

MP Crime News: एकतरफा प्यार में हुई थी नाबालिग की हत्या, जंगल में मिला फरार आरोपी का अर्धनग्न शव, जेब से ये चीजें बरामद...

जबलपुर, MP Crime News: 4 जुलाई को मध्य प्रदेश के जबलपुर के जलगांव में एकतरफा प्यार के चलते एक युवक ने 16 साल की नाबालिग की चाकू मारकर हत्या (MP Crime News) कर दी. घटना के बाद से आरोपी फरार था. उसका शव जंगल में मिला था. पुलिस को शव के पास से सल्फास भी मिला। आशंका है कि आरोपी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगी।

16 वर्षीय नाबालिग लड़की की किया था हत्या (MP Crime News)

आपको बता दें कि 4 जुलाई की शाम चरगावां थाना क्षेत्र के कुलोन गांव में आरोपी यशवंत पटेल उर्फ ​​ईशू ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. नाबालिग लड़की अपनी दादी के घर रहकर पढ़ाई करती थी. आरोपी नाबालिग से मिलने उसके घर गया। लेकिन लड़की ने उससे मिलने और बात करने से इनकार कर दिया. इसके बाद उसने घर में घुसकर नाबालिग की गर्दन पर चाकू से वार किया और भाग गया. इस घटना में लड़की की मौत हो गई.

पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर ही रही थी कि युवक का शव जंगल में अर्धनग्न अवस्था में मिला. एएसपी सोनाली दुबे ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी युवक की तलाश की जा रही थी. आज उसका शव जंगल में मिला. मृतक की जेब से सल्फास की गोलियों की सीसी मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Related Articles

Back to top button