Chhattisgarh Board Exams: बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आने के बाद विद्यार्थियों को तनाव से दूर रखने के लिए प्राचार्यों की लगी क्लास…

10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षाओं के परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थी तनाव में आकर कोई अप्रिय घटना न करें, इसके लिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानाध्यापकों की लगी क्लास

महासमुंद, Chhattisgarh Board Exams: राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नवकिरण एकेडमी में आयोजित कार्यशाला में महासमुंद जिले के 186 शासकीय हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य, जिले के पांच बीईओ और पांच बीआरसी शामिल हुए। मनोचिकित्सकों और शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने विस्तार से बताया कि बच्चों को उनके व्यवहार के अनुसार कैसे पहचाना जाए, फिर उनके माता-पिता की मदद से बच्चों को तनाव से कैसे मुक्त किया जाए और अप्रिय घटनाओं को होने से कैसे रोका जाए।

प्रशिक्षण के बाद प्राचार्य अपने स्कूल के 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों की काउंसलिंग करेंगे और उनके अभिभावकों की मदद से उन्हें तनाव से मुक्ति दिलाएंगे। आयोजक और डॉक्टर का कहना है कि इस एक दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आगामी 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर तनाव से जूझ रहे बच्चों को राहत दिलाना है. गौरतलब है कि इस साल जिले के कुल 24,497 विद्यार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं.

Exit mobile version