बेमेतरा, Amit Shah In Chhattisgarh: बेमेतरा में अमित शाह: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. शाह दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के बेमेतरा के बेसिक स्कूल में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे दुर्ग लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में प्रचार करेंगे |
ये है अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का पूरा शेड्यूल तय कार्यक्रम के मुताबिक
अमित शाह दोपहर 3 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे और रायपुर से हेलीकॉप्टर से बेमेतरा जाएंगे. बेमेतरा में चुनावी सभा करने के बाद वे शाम 5 बजे रायपुर पहुंचेंगे और शाम का भोजन रायपुर में करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. आपको बता दें कि एक हफ्ते में शाह का यह दूसरा दौरा है |
इससे पहले बेमेतरा में अमित शाह की जनसभा की तैयारी को लेकर बुधवार को बीजेपी की मैराथन बैठक हुई
आयोजन को लेकर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए कई विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक से पहले मंत्री राजेश मूणत ने निरीक्षण किया और भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को लेकर समुचित व्यवस्था बनाये रखने को कहा |