Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग खारिज, HC ने लगाई फटका

लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक तरफ देश की राजनीति में हलचलें तेज हो गई हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पद से हटाने हटाने की मांग वाली याचिका पर आज 8 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई.

दिल्ली, Arvind Kejriwal: लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक तरफ देश की राजनीति में हलचलें तेज हो गई हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पद से हटाने का मुद्दा भी इन दिनों राजनीति में हलचल मचा रहा है. विवादित शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पद से हटाने की मांग वाली याचिका पर आज 8 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई.

सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि ये सब पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है

हम याचिकाकर्ता पर भारी जुर्माना लगाएंगे यह याचिका पूर्व विधायक संदीप कुमार ने दायर की है, जिसमें केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की गई है. संदीप कुमार की याचिका की दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने आलोचना की. हालांकि कोर्ट ने इस याचिका को खारिज नहीं किया क्योंकि कोर्ट ने कहा कि जो बेंच पहले भी ऐसी याचिका पर विचार कर चुकी है वहीं बुधवार को इस याचिका पर सुनवाई हो सकती है।

Exit mobile version