Bageshwar Dham Hathras Incident: हाथरस हादसे का बागेश्वर धाम पर असर, धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर भक्तों को भेजा ये संदेश

Bageshwar Dham Hathras Incident: हाथरस में एक सत्संग के बाद मची भगदड़ में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इसे देखते हुए अब बागेश्वर धाम....

टीकमगढ़,Bageshwar Dham Hathras Incident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुए हादसे के बाद बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों से अपील की है कि वे उनके जन्मदिन पर बागेश्वर धाम न आएं.उल्‍लेखनीय है कि हाथरस में एक सत्‍संग के बाद मची भगदड़ में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। सत्‍संग करने वाला बाबा नारायण साकार विश्‍व हरि के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ के अचानक बेकाबू होने के बाद भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में अनेक लोग घायल भी हो गए हैं।

Bageshwar Dham Hathras Incident: उल्‍लेखनीय है कि प्रमुख आयोजनों के अवसर पर बागेश्‍वर धाम में बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु पहुंचते हैं

हाथरस जैसा हादसा यहां न हो जाए। इस कारण ऐ‍हतियात बरता जा रहा है। वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री ने चार जुलाई को श्रद्धालुओं से बागेश्‍वर धाम नहीं आने की अपील की है। इस दिन पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री का जन्‍मदिन है।वीडियो में उन्‍होंने अपील की है कि श्रद्धालु अपने-अपने घर पर ही जन्‍मदिन के दिन हनुमान चालीसा का पाठ, पौधारोपण जैसे आयोजन करें।गौरतलब है कि बागेश्वर धाम में एक जुलाई से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. वहां व्यवस्थाएं अपर्याप्त देख अब यह अपील की गई है। हालांकि, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं को 21 जुलाई को बागेश्वर धाम आने का निमंत्रण देते हुए आश्वासन दिया है कि तब वहां व्यापक व्यवस्थाएं की जाएंगी।

अतिआवश्यक सूचना…

पूज्य सरकार द्वारा सभी भक्तों को आवश्यक संदेश….इसे जन जन तक पहुँचाए… pic.twitter.com/GgLledRw4H

— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 2, 2024

 

 

Exit mobile version