Bhanupratappur News: हॉस्टल में गुंडागर्दी, सीनियर छात्रों ने 15 छात्रों को लाठियों से पीटा, जूनियर छात्र सहमे

Bhanupratappur News: कांकेर जिले के दुर्गकोंदल के प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास में 15 बच्चों की लाठियों से पिटाई की घटना सामने आई है. मारपीट....

भानुप्रतापपुर, Bhanupratappur News: कांकेर जिले के दुर्गकोंदल के प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास में 15 बच्चों की लाठियों से पिटाई की घटना सामने आई है. मारपीट करने वाले कोई और नहीं बल्कि हॉस्टल के सीनियर छात्र थे जिन्होंने जूनियर छात्रों के साथ मारपीट की. घटना शुक्रवार और शनिवार की रात की बताई जा रही है. जहां सीनियर छात्र ने किताब नहीं देने, कपड़े साफ कराने, पहले मच्छरदानी लगाने के नाम पर उसकी पिटाई कर दी है. जिसके कारण हॉस्टल के बच्चेदहशत में हैं।

Bhanupratappur News:  घटना के वक्त हॉस्टल में अधीक्षक और चौकीदार भी मौजूद थे

लेकिन दोबारा पिटाई के डर से बच्चों ने अधीक्षक व चपरासी को इसकी जानकारी नहीं दी. मारपीट की घटना तब सामने आई जब छात्रावास के दो छात्र डर के मारे घर भाग गए और अपने माता-पिता को हमले की जानकारी दी। मारपीट की घटना से बच्चे काफी डरे हुए हैं.वहीं अधीक्षक के छात्रावास में रहते 15 बच्चों से मारपीट हुई है। वहीं इस मामले में सहायक आयुक्त एलआर कुर्रे ने कहा की छात्रावास में सीनियर छात्रों ने जूनियर बच्चों के साथ में अमानवीय व्यवहार किया गया है। तब हमारे अधिकारी को जांच के लिए भेजा गया और जानकारी लेकर बताया कि कुछ सीनियर बच्चे इंट्रोडक्शन लिया है। कुछ बच्चों के साथ कड़ा रुख अपनाने की बात मेरे पास आई है और जांच जारी है गलती पाए जाने पर करवाई की जाएगी।

Exit mobile version