CG Kanker Accident:
लोग अपना जन्मदिन खास तरीके से मनाना पसंद करते हैं, ताकि उनकी यादें जीवन भर बनी रहें। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया है, जहां कांकेर जिले के स्वास्थ्य कर्मियों को अपने सीनियर का जन्मदिन अलग तरीके से मनाना महंगा पड़ गया.
दरअसल, स्वास्थ्यकर्मी डॉ. मनोज किशोर के जन्मदिन की पार्टी मनाने खांदीघाट पहुंचे थे. यहां खंडीघाट नदी के बीच धार में स्वास्थ्यकर्मी जन्मदिन का केक काट रहे थे. इसी दौरान तेज बहाव के कारण वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मी प्रतीक चुरेंद्र नदी में बह गया. 14 अन्य स्वास्थ्यकर्मी किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे।
नदी के बीच में केक काटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे खंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनोज किशोर का जन्मदिन मनाने खांदीघाट पहुंचे थे. केक काटने के लिए नदी के बीचोंबीच एक मंडप बनाया गया था. प्रतीक केक काटते हुए फोटो ले रहे थे. इसके बाद वह नदी में नहाने लगा. कुछ देर बाद वह नजर नहीं आया। आसपास तलाश करने पर भी प्रतीक चिन्ह नहीं मिला।
24 घंटे बाद भी नहीं मिला प्रतीक का कोई सुराग
नदी में बह जाने की आशंका पर बीएमओ ने लोहत्तर थाने को सूचना दी. इसके बाद थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. तलाश के बाद भी शाम तक प्रतीक का कोई पता नहीं चला। दूसरे दिन शुक्रवार को नगर पुलिस के 10 गोताखोरों की टीम बुलाकर नाव के जरिये लगातार तलाश करायी गयी. लेकिन 24 घंटे बाद भी प्रतीक चुरेंद्र का कोई पता नहीं चल पाया है. घटना स्थल पर शराब की खाली बोतलें भी मिलीं।
स्वतंत्रता दिवस को सूखा दिवस घोषित किये जाने के बाद भी स्वास्थ्य कर्मी शराब पीकर पार्टी कर रहे थे. पार्टी मनाने गए स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर का जन्मदिन 16 अगस्त को होता है, लेकिन 15 अगस्त को छुट्टी होने के कारण वे इस दिन जन्मदिन की पार्टी देते हैं.