बिहार, Bihar Bridge Collapse: बिहार में घटिया निर्माण और अनदेखी के कारण एक के बाद एक पुल टूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. 18 जून को अररिया में पुल ढह गया और 22 जून को सीवान में पुल ढह गया. अब मोतिहारी से खबर आ रही है कि यहां एक निर्माणाधीन पुल ढह गया है. महज एक हफ्ते में तीन पुल ढहने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह पुल शनिवार की रात ढलाई के बाद ढह गया. मोतिहारी के घोड़ासहन प्रखंड के अमवा से चैनपुर स्टेशन जा रही है. इसका निर्माण धीरेंद्र कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड श्रीकृष्णनगर कर रहा था।
बिहार के मोतिहारी ज़िले में आज एक और पूल गिरा,इस सप्ताह ये तीसरा पूल है जो गिरा है …!#Bihar #Pool pic.twitter.com/hLGCK1gKWL
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) June 23, 2024
शनिवार को सीवान में गिरा था पुल
शनिवार को सीवान में एक पुल भरभरा कर गिर गया था। बहुत तेज आवाज के साथ गंडक नहर में गिरे इस पुल से इलाके में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय पुल पर कोई नहीं था। पुल गिरने के कारण आवागमन प्रभावित हो गया है। गंडक नहर पर बना यह पुल महाराजगंज प्रखंड के पटेढी बाजार और दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ पंचायत को जोड़ता था। अब इसके टूट जाने से हजारों लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पुल गिरते समय किसी ने वीडिया बना लिया था। इस समय यह बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पुल करीब 25 साल पुराना था। इसमें दरारें देखी गई थी।
बिहार के सिवान में एक और पूल टूट कर गिरा,बजाओ ताली !
एक सप्ताह के अंदर ये दूसरा पूल है और साल भर का तो गिनती ही छोड़ दीजिए !
##Bihar #Pool pic.twitter.com/j3jbqQrj2b
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) June 22, 2024