Bijapur Naxal Encounter: दो दिन पहले सुरक्षा बलों ने कैंप खोला था, नक्सलियों ने भारी गोलीबारी की, जवाबी कार्रवाई में कई जवान घायल हो गए

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कल देर रात तक भीषण मुठभेड़ जारी रही

बीजापुर,Bijapur Naxal Encounter:  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कल देर रात तक भीषण मुठभेड़ जारी रही. जहां एक तरफ नक्सलियों ने भारी गोलीबारी की, वहीं जवानों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. लेकिन, इस मुठभेड़ में दो सिपाही गजेंद्र और कृष्णा भी घायल हो गए. हालांकि, दोनों अभी  खतरे से बाहर हैं।

Bijapur Naxal Encounter:  बता दें कि, बस्तर कों नक्सली मुक्त करने जिले में नक्सली गढ़ ईलाके में पुलिस द्वारा नए कैम्प खोले जा रहे हैं

वहीं, दो दिन पहले ही खुले झिडपल्ली-2 कैंप के आउटर कॉर्डन में सुरक्षा पर तैनात जवानों के साथ मुठभेड़ चल रहा था। CRPF DIG सूरजपाल वर्मा, बीजापुर SP जितेंद्र कुमार यादव, CRPF 228वीं बटालियन के कमांडेंट लतीफ कुमार साहू व ASP संजय ध्रुव समेत कई पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों की ओर से लगातार हैवी फायरिंग की जा रही थी। इस दौरान गोलीबारी का जवानों भी मुंह तोड़ जवाब दिया।

बता दें कि, बस्तर कों नक्सली मुक्त करने जिले में नक्सली गढ़ ईलाके में पुलिस द्वारा नए कैम्प खोले जा रहे हैं। वहीं, दो दिन पहले ही खुले झिडपल्ली-2 कैंप के आउटर कॉर्डन में सुरक्षा पर तैनात जवानों के साथ मुठभेड़ चल रहा था। CRPF DIG सूरजपाल वर्मा, बीजापुर SP जितेंद्र कुमार यादव, CRPF 228वीं बटालियन के कमांडेंट लतीफ कुमार साहू व ASP संजय ध्रुव समेत कई पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों की ओर से लगातार हैवी फायरिंग की जा रही थी। इस दौरान गोलीबारी का जवानों भी मुंह तोड़ जवाब दिया।बता दें कि मुठभेड़ का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी देखने मिली। मालूम हो की बीते गुरुवार को बीजापुर के ही दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों के दो पूर्व सरपंचों की हत्या कर शव फेंका गया था। शव के साथ पर्चा भी मिला, जिसमें BJP से जुड़ने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं नक्सलियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि, भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि अगर भाजपा का साथ नहीं छोड़ा तो मौत की सजा जरूर मिलेगी।

 

Exit mobile version