Bilaspur Case:
आजकल बच्चों पर मोबाइल की आदत का गंभीर असर पड़ रहा है। माता-पिता अक्सर बच्चों के मनोरंजन के लिए मोबाइल फोन का सहारा लेते हैं। वहीं, इससे बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ रहा है। बच्चों की खाने-पीने की आदतें बदल रही हैं। वे सामान्य भोजन से दूर रहने लगे हैं। भोजन में रुचि न होने के कारण वे चिड़चिड़े हो रहे हैं।
मोबाइल बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शारीरिक और मानसिक गतिविधियाँ महत्वपूर्ण हैं, लेकिन मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से बच्चों में मानसिक तनाव, नींद की कमी और सामाजिक अलगाव जैसी समस्याएं पैदा हो रही हैं। इस पर मनोवैज्ञानिक गामिनी वर्मा ने कहा कि बच्चों के जीवन में मोबाइल का प्रभाव इतना बढ़ गया है कि वे अन्य गतिविधियों में रुचि खोते जा रहे हैं.
केस स्टडी
मनोवैज्ञानिक गामिनी वर्मा का कहना है कि एक मामले में हमने देखा है कि तीन साल की बच्ची को तब से मोबाइल देखने की आदत थी, जब वह दो से तीन महीने की थी. वह बिना मोबाइल देखे खाना नहीं खाती थी और न ही मोबाइल देखकर अपने माता-पिता से बात करती थी। जब उसकी स्कूल जाने की बारी आई तो वह मोबाइल स्कूल ले जाने की जिद करने लगी।फिर उसके माता-पिता उसे अस्पताल ले आए जहां पता चला कि लड़की मोबाइल की इतनी आदी हो गई थी कि उसे मोबाइल देखे बिना नींद भी नहीं आती थी. तब डॉक्टर ने सलाह दी कि लड़की को आउटडोर गेम खेलने के लिए बाहर ले जाया जाए। उसे पार्क में अन्य बच्चों के साथ खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए।