बिलासपुर, Bilaspur Crime News: देह व्यापार में शामिल महिलाओं ने शहर के शनिचरी बाजार, बृहस्पति बाजार और कोन्होर गार्डन के पास अपना ठिकाना बना रखा था. इसको लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं. सोमवार की सुबह महिला थाने की टीम तीनों जगहों पर पहुंची और पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.
महिलाओं के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. महिला थाना प्रभारी भारती मरकाम ने बताया कि शहर के शनिचरी बाजार, बृहस्पति बाजार और कोन्हेर गार्डन के आसपास महिलाओं के अवैध गतिविधियों में सक्रिय होने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं.
पूर्व महिलाओं का थाने लाकर कार्रवाई की गई थी। इसके साथ ही उन्हें अवैध गतिविधियों से दूर रहने हिदायत दी गई थी। इसके बाद भी महिलाओं की हरकत में कोई सुधार नहीं आया। सोमवार की सुबह पुलिस की टीम ने शनिचरी बाजार, बृहस्पति बाजार और कोन्हेर गार्डन के पास दबिश देकर पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
छोटी बहन पहुंची, तो भागा युवक
वहीं, एक अन्य मामले में रतनपुर क्षेत्र में रहने वाली दिव्यांग किशोरी से छेड़खानी का मामला सामने आया है। किशोरी के विरोध करने पर युवक ने उससे मारपीट की। इस बीच किशोरी की छोटी बहन आ गई। उसे देख युवक भाग निकला। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।रतनपुर क्षेत्र में रहने वाले किसान ने अपनी दिव्यांग बेटी से छेड़खानी की शिकायत की है। किसान ने बताया कि शनिवार की रात वह काम से पास के गांव चले गए। दूसरे दिन सुबह उनकी पत्नी काम करने के लिए खेत पर चली गई। घर पर उनकी दिव्यांग बेटी और छोटी बेटी घर पर थी।
पुलिस ने दर्ज किया केस
शाम को उनकी छोटी बेटी सब्जी लेने के लिए बाजार चली गई। इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए गांव में रहने वाले एक व्यक्ति का दामाद उनके घर पर घुस आया। उसने दिव्यांग बेटी से छेड़खानी करते हुए उसके कपड़े उतारने की कोशिश की।