बिलासपुर. Bilaspur Suicide News: सिविल लाइन क्षेत्र के तिलकनगर हनुमान मंदिर के पीछे एक मकान में महिला का शव मिला। शव तीन से चार दिन पुराना होने की आशंका है। महिला के बाल कटे हुए थे और वह अपने सोफे के पास पड़ी हुई थी. घर का दरवाजा भी खुला थालोगों ने घर से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस कमरे में पहुंची तो अंदर शव पड़ा था। शनिवार सुबह शव का पंचनामा व पीएम कराया जाएगा। पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन इलाके में तिलकनगर हनुमान मंदिर के पीछे रहने वाले जोली सुखनंदन अकेले रहते थे।
Bilaspur Suicide News: .पुलिस ने कमरा सील कर दिया
उनके रिश्तेदार यदुनंदन नगर में रहते हैं। शुक्रवार शाम को जोली के घर से तेज दुर्गंध आने लगी. किसी अनहोनी की आशंका पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आस-पास के लोगों के साथ जब सिपाही घर में दाखिल हुए तो उन्हें कमरे में सोफे पर एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला
उसके बाल कटे हुए सोफे के पास ही पड़े थे। शव के आसपास कपड़े बिखरे हुए थे। अंदर तेज बदबू फैली हुई थी। इससे आशंका है कि शव तीन से चार दिन पुरानी हो सकती है। घटना की सूचना जोली के स्वजन को दी गई है। देर शाम स्वजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने कमरा सील कर दिया है।
शनिवार को स्वजन की मौजूदगी में पंचनामा और पीएम कराया जाएगा। साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके से साक्ष्य एकत्रित करेगी। लोगों को आशंका है कि किसी ने महिला की हत्या की है। पीएम रिपोर्ट से महिला के मौत का कारण स्पष्ट होगा।