C.G. SUICIDE CASE: मोबाइल न मिलने के कारण छात्रा ने आत्महत्या कर ली, बोर्ड परीक्षा के लिए परिजनों ने इसे खरीदने से किया था इंकार

C.G. SUICIDE CASE: सूरजपुर में 16 वर्षीय छात्रा हेमलता ने मोबाइल न मिलने के कारण आत्महत्या कर ली। उसके परिवार ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के चलते मोबाइल खरीदने से मना कर दिया था। कीटनाशक पीने के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां सात दिन बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की है।

C.G. SUICIDE CASE: छात्रा की आत्महत्या के कारण: मोबाइल फोन न मिलने पर दुखद घटना

सूरजपुर के पंपापुर की 16 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसके घरवालों ने उसे मोबाइल फोन नहीं खरीदी। यह छात्रा, जो कक्षा 12वीं की छात्रा थी, लंबे समय से मोबाइल की मांग कर रही थी। हालांकि, बोर्ड परीक्षा के चलते उसके परिवार ने मोबाइल खरीदने का फैसला नहीं किया, जिसके कारण नाराज होकर उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया और दुखद परिणाम स्वरूप उसकी मौत हो गई।

पिता ने कहा: मोबाइल की मांग के बावजूद नहीं खरीदी गई

पिता विष्णुराम यादव ने बताया कि उनकी बेटी हेमलता इस वर्ष कक्षा 12वीं में पढ़ाई कर रही थी। वह रामानुजनगर विद्यालय में पढ़ती थी और मोबाइल खरीदने की लगातार मांग कर रही थी। उन्हें समझाया गया कि बोर्ड परीक्षा के बाद मोबाइल खरीदेंगे, लेकिन उनकी नाराजगी ने उनकी जान ले ली। हेमलता की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रामानुजनगर अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने अंबिकापुर रेफर किया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

सैप्टिक टैंक के गड्ढे में डूबने से बालक की मौत

सीतापुर में एक बालक की मौत से जुड़ी एक अन्य दुखद घटना सामने आई है। घर के बगल में सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 12 वर्षीय प्रताप एक्का की मौत हो गई। भवराडांड़ निवासी मुनेश्वर एक्का ने सेप्टिक टैंक के निर्माण के लिए गहरा गड्ढा खोदवाया था, जो बारिश के कारण पानी से भर गया था।

सोमवार दोपहर को, मुनेश्वर का पुत्र प्रताप एक्का और भतीजा विराट लकड़ा नहाने के लिए गड्ढे में गए थे। विराट गहरे गड्ढे में फंस गया और बाहर नहीं निकल सका। आसपास के लोग उसे निकालने की कोशिश करते रहे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Exit mobile version