CG Excise Scam Case: आबकारी घोटाला मामले में फर्जी होलोग्राम सप्लाई करने वाले कारोबारी विधु गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नकली होलोग्राम सप्लाई करने वाले कारोबारी विधु गुप्ता को पुलिस ने उत्पाद घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है
रायपुर,CG Excise Scam Case: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नकली होलोग्राम सप्लाई करने वाले कारोबारी विधु गुप्ता को पुलिस ने उत्पाद घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है. छत्तीसगढ़ के आबकारी घोटाले से संबंधित गौतमबुद्ध नगर के कासना थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत ईडी द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आरोप में यूपी एसटीएफ ने विधु गुप्ता को गिरफ्तार किया है |
एफआईआर में शामिल है इन लोगों के नाम
आपको बता दें कि विधु गुप्ता प्रिज्म होलोग्राफी एंड सिक्योरिटी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। वहीं, ईडी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज की गई एफआईआर में छत्तीसगढ़ के तत्कालीन आबकारी आयुक्त निरंजन दास, विशेष सचिव आबकारी अरुणपति त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर, तत्कालीन सचिव उद्योग अनिल टुटेजा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. और विधु गुप्ता. मामले की जांच एसटीएफ यूपी द्वारा की जा रही है।