Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए तिरंगा यात्रा निकालेगी तो कांग्रेस ने बनाई ये रणनीति.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नवंबर-दिसंबर में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित होने लगे हैं. बीजेपी निकालेगी तिरंगा यात्रा छत्तीसगढ़ बीजेपी नगर निगम चुनाव से पहले 11 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकालेगी. इसके लिए कांग्रेस शहरी निकायों में सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी में जुटी है.

Chhattisgarh Election News:

छत्तीसगढ़ में तीन महीने बाद नवंबर-दिसंबर में होने वाले निकाय चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने में जुट गई हैं. 15 अगस्त से पहले ही पार्टियों ने कवायद शुरू कर दी है. बीजेपी जहां अपने अभियान की शुरुआत तिरंगा यात्रा से करने जा रही है, वहीं कांग्रेस भी निकाय स्तर पर सम्मेलन करने की कोशिश में है.

बीजेपी निकालेगी तिरंगा यात्रा छत्तीसगढ़ बीजेपी नगर निगम चुनाव से पहले 11 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकालेगी. साथ ही हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जायेगा. पिछले वर्षों में भी घर-घर तिरंगा अभियान चलाया गया था। इसे इस साल भी चलाया जायेगा. इस दौरान अलग-अलग स्वरूपों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रमों का प्रतिनिधित्व युवा मोर्चा करेगा। विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तिरंगा बनाने में जुटी हुई हैं।

कांग्रेस सम्मेलन पर जोर दे रही है

विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हार को देखते हुए कांग्रेस का पूरा फोकस फिलहाल अच्छे उम्मीदवारों पर है. इसके लिए कांग्रेस शहरी निकायों में सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी में जुटी है. 15 अगस्त के बाद प्रदेश के सभी निकायों में सम्मेलन होने की उम्मीद है. इसके जरिए चुनाव जीतने वाले दावेदारों और चेहरों को सामने लाया जाएगा. सिफारिश करने के बजाय जमीनी स्तर पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे नेताओं के बारे में फीडबैक लेने की भी तैयारी की जा रही है.

बीजेपी महिला मोर्चा मनाएगी सावन महोत्सव

भाजपा महिला मोर्चा की ओर से 11 अगस्त को सावन महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भाग लेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित किया जाएगा. सावन रानी एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें महिला कार्यकर्ता एवं बहनें भाग ले सकेंगी। मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या साय, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे शामिल होंगी।लता उसेंडी, राष्ट्रीय महिला मोर्चा कार्यसमिति सदस्य पूजा विधानी और महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत मौजूद रहेंगी।

Exit mobile version