रायपुर,CM Vishnu Deo Sai: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के सीएम विष्णुदेव साय लगातार विभिन्न जिलों और राज्यों का दौरा कर रहे हैं. सीएम साय अलग-अलग जिलों में चुनावी संबोधन कर जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम साय आज प्रदेश के तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय जनसभा को संबोधित करेंगे |
इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम साय
इसके बाद सीएम साईं न्यायधानी बिलासपुर के परसदा पहुंचेंगे और यहां आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम विष्णुदेव साय बलौदाबाजार के गुड़ेलिया पहुंचेंगे और यहां भी एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम शाम 5.30 बजे रायपुर लौटेंगे |