Durg-Visakhapatnam Vande Bharat: दुर्ग-विशाखापट्टनम: वंदे भारत पर सुनवाई के दौरान पथराव, घटना में शामिल कांग्रेस पार्षद के जीजा समेत 5 आरोपी गिरफ्तार.
Durg-Visakhapatnam Vande Bharat: छत्तीसगढ़ के भिलाई से देर रात की खबर है. यहां दुर्ग और विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली नई वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल के दौरान पथराव की घटना हुई.....
भिलाई,Durg-Visakhapatnam Vande Bharat: दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत पर ट्रायल के दौरान शुक्रवार रात महासमुंद के बागबाहरा के पास कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। इससे कोच सी-2, सी-4, सी-9 की खिड़की टूट गयी. ट्रेन स्टाफ ने इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल को दी. रेलवे पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने वाले आरोपी लेखराज सोनवानी, देवेन्द्र चंद्राकर, अर्जुन यादव, जीतू तांडी और शिव कुमार को शनिवार को रायपुर रेलवे कोर्ट में पेश किया गया। पूछताछ में पांचों आरोपियों ने खुद को कांग्रेस कार्यकर्ता बताया है. आरोपियों में बागबाहरा के कांग्रेस पार्षद का जीजा भी शामिल है.
Durg-Visakhapatnam Vande Bharat: इस ट्रेन को 16 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाने वाले हैं
शुक्रवार को ट्रायल रन के तहत सुबह 5.45 बजे यह ट्रेन दुर्ग से विशाखापत्तनम के लिए रवाना की गई थी। वहां से वापसी के दौरान रात 9.45 बजे इस पर पथराव हो गया। रात 11 बजे दुर्ग पहुंचने पर इस ट्रेन को यार्ड में ले जाया गया। यहां इसकी जांच की गई।
प्रदेश की दूसरी वंदे भारत
दुर्ग से विशाखापत्तनम के बीच चलने वाली यह ट्रेन प्रदेश की दूसरी वंदे भारत होगी। इससे पहले 11 दिसंबर 2022 को बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत शुरू हुई थी।