Ujjain Kalidas Samaroh: इस वर्ष कालिदास महोत्सव अंतरराष्ट्रीय स्वरूप में उज्जैन में आयोजित होगा, पोलैंड, जर्मनी, नेपाल सहित कई देशों के विद्वान भाग लेंगे।

Ujjain Kalidas Samaroh: उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कालिदास महोत्सव का आयोजन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 1979 से प्रतिवर्ष देव प्रबोधिनी एकादशी तिथि....

उज्जैनUjjain Kalidas Samaroh:  देश का प्रतिष्ठित सात दिवसीय अखिल भारतीय कालिदास महोत्सव इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्वरूप में आयोजित किया जाएगा। पोलैंड, जर्मनी, नेपाल समेत कई देशों के विद्वान अपने व्याख्यानों में महाकवि कालिदास की महिमा का गुणगान करेंगे। तैयारियों के लिए स्थानीय कमेटी का गठन किया गया है. अतिथियों और कलाकारों के नाम तय करने के लिए 24 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे से अभिरंग नाट्यगृह में समिति के साथ संस्कृति राज्य मंत्री ठाकुर धर्मेंद्र सिंह लोधी की बैठक भी तय की गई है.

80 दिन पहले स्‍थानीय समिति की बैठक

ऐसा पहली बार हुआ है जब समारोह के लिए स्थानीय समिति की बैठक 80 दिन पहले रखी है, ताकि समारोह में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को अतिथि बतौर आमंत्रित किया जा सके। प्रख्यात कलाकारों को प्रस्तुति के लिए अनुबंधित किया जा सके।

लोक संस्कृति एवं साहित्यिक उत्सव

मालूम हो कि अखिल भारतीय कालिदास समारोह मध्यप्रदेश शासन की ओर से उज्जैन में सन् 1979 से हर वर्ष देव प्रबोधिनी एकादशी तिथि से किया जाने वाला सात दिवसीय लोक संस्कृति एवं साहित्यिक उत्सव है। इसमें महाकवि कालिदास की रचनाओं पर आधारित संस्कृत एवं हिंदी नाटकों का मंचन कराने, परिचर्चा, संगोष्ठी, व्याख्यानमाला, चित्र एवं मूर्तिकला प्रतियोगिता कराने और सृजनात्मक कला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलाकारों को राष्ट्रीय कालिदास पुरस्कार प्रदान करने की परंपरा है। देव प्रबोधिनी एकादशी तिथि को महाकवि कालिदास की जन्म तिथि माना गया है। इस वर्ष यह तिथि 12 नवंबर 2024 को है। यानी समारोह 12 से 18 नवंबर तक होगा।

स्थानीय समिति में 89 सदस्य, महिलाएं सिर्फ दो

स्थानीय समिति में 89 सदस्यों को शामिल किया गया है। इनमें महिलाएं सिर्फ दो ही शामिल हैं। पहली- साहित्यकार ममता बधेका, दूसरी- नृत्यांगना पलक पटवर्धन। संस्कृत विद्वान के रूप में ज्योतिषविद् पंडित आनंद शंकर व्यास, पद्मश्री डाॅ. भगवतीलाल राजपुरोहित, विक्रम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. बालकृष्ण शर्मा, विक्रम विश्वविद्यालय में संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डाॅ. राजेश्वर शास्त्री मूसलगांवकर को शामिल किया है। साहित्यकारों की श्रेणी में डाॅ. शिव चौरसिया, दिनेश दिग्गज माया बधेका, डाॅ. रमण सोलंकी, दुर्गाशंकर रघुवंशी को शामिल किया है।

यह भी जानिये

Exit mobile version