कोलकाता, Kolkata doctor rape-murder case: कोलकाता में रेप और हत्या की घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. जूनियर डॉक्टर पिछले 41 दिनों से कोलकाता में धरने पर बैठे हैं, लेकिन अब प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने धरना खत्म करने का ऐलान कर दिया है. आज से सभी डॉक्टर अपने काम पर लौट आएंगे. हालांकि, इस दौरान डॉक्टर केवल आवश्यक सेवाएं ही प्रदान करेंगे।
Kolkata doctor rape-murder case: आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लगातार प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की वापसी की मांग कर रही थीं
सुप्रीम कोर्ट ने भी डॉक्टरों को काम पर लौटने को कहा था. जिसके बाद आज सभी जूनियर डॉक्टरों ने अपने काम पर लौटने का ऐलान किया है. शनिवार से बाढ़ प्रभावित सभी डॉक्टर काम पर लौट आयेंगेबता दें कि कोलकाता कांड को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। इसके विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने मोर्चा खोल दिया था और धरने पर बैठने का ऐलान किया था। जिसकी वजह से बंगाल की स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से ठप हो गई थी। अब ममता सरकार ने जूनियर डॉक्टरों की 3 मांगे मान ली है। जिसके बाद अब सभी डॉक्टरों ने प्रदर्शन खत्म का ऐलान किया है।