पश्चिम बंगाल,West Bengal News: एनडीआरएफ की टीम ने पश्चिम बंगाल से एक नेता को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि तृणमूल नेता फ्रांसिस एक्का के घर से ‘कैलिफ़ोरनियम’ नाम का बेहद कीमती रेडियोधर्मी रसायन मिला है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमत 17 करोड़ रुपये है. इस रसायन का प्रयोग परमाणु रिएक्टर में होता हैपरमाणु ऊर्जा संयंत्रों में ऊर्जा स्रोत के तौर पर किया जाता है।
West Bengal News: जानकारी के अनुसार, मामला दार्जिलिंग जिले के नक्सलबाड़ी इलाके का है
बताया जा रहा है कि आरोपी नक्सलबाड़ी पंचायत समिति की TMC नेता अमृता एक्का के पति हैं। जिसका नाम फ्रांसिस एक्का है। दरसअल, नक्सलबाड़ी ब्लॉक के बेलगाछी गांव एक संयुक्त छापेमारी की गई। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने तृणमूल नेता फ्रांसिस एक्का भी दबिश दी। इस दौरान टीम और पुलिस को उनके घर से ‘कैलिफोरनियम’ नामक एक रेडियोधर्मी केमिकल मिला। साथ ही DRDO के कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। अब एनडीआरएफ की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। साथ ही मामले की लगातार जांच कर रही है।पुलिस को आशंका है कि ये मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हो सकता है। पुलिस इसकी भी जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी तृणमूल नेता फ्रांसिस एक्का को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही और जानकारी सामने आ सकती है।