Korba Crime News: गढ़कलेवा में आतंक मचाने वाले 10 आरोपी पकड़े गए, तीन फरार, आरोपियों के पास से चापड़, तलवार, चाकू बरामद

Korba Crime News: 27 जून की रात घंटाघर ओपन ऑडिटोरियम स्थित गढ़कलेवा में दहशत और मारपीट हुई थी. घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये....

कोरबा,Korba Crime News: सिविल लाइन थाना रामपुर ने बताया कि मुड़ापार मानिकपुर निवासी मुनव्वर खान (52) 27 जून की रात 10 बजे फजल अली और फारूक खान के साथ बाइक से गढ़कलेवा में सूरज हथठेल और विकास बाबू के पास काम की बात करने गए थे।रात 10.30 बजे गढ़कलेवा में सूरज के दर्शन हुए। जैसे ही उसने उससे बात करनी चाही, अचानक झाड़ी के अंदर से विकास बाबू और उसके अन्य साथी हाथ में चापड़, तलवार, चाकू, साइकिल की चेन, लोहे का पाइप और डंडा लेकर निकले और सूरज को अपनी मौत का डर सताने लगा. पुरानी रंजिश के चलते रिश्तेदार बदला लेने की बात कहकर जान से मारने की नियत से मारपीट करने लगे।

Korba Crime News: इससे तीनों को गंभीर चोट आई और लहूलुहान होकर गिर पड़े

तब उन्हें मरा हुआ समझ कर तड़पता हुआ छोडक़र भाग गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 294, 307 तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट का जुर्म दर्ज कर आरोपितों की घेराबंदी शुरू की।मुखबिर की सूचना पर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियारों को बरामद किया। घटना में शामिल सूरज हथठेल, अभिषेक गिरी उर्फ बाबूमणी एवं विकास बाबू उर्फ विकास हिमधर फरार हैं। जबकि जबकि खपराभट्ठा निवासी आशु चुटैल उर्फ घोड़ा 18 वर्ष, शनि सिंह 21 वर्ष, रोशन दास मंहत 19 वर्ष, रितिक चुटैल्र 23 वर्ष, साहिल खान 18 वर्ष,राहुल चौहान 22 वर्ष अटल आवास दर्री,धनिकेश सिंह 20 वर्ष पथर्रीपारा सोनम का मकान, शैलेष खडिय़ा 22 वर्ष न्यू रेल्वे कालोनी मानिकपुर, राहुल शर्मा 26 वर्ष बुधवारी बाजार, लक्ष्मीनारायण देवांगन 20 वर्ष कांशीनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Exit mobile version