दुर्ग - भिलाई

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय सशस्त्र बल मतगणना के दिन तक चौबीसों घंटे स्ट्रांग रूम की निगरानी करेंगे

Lok Sabha Election 2024:लोकसभा चुनाव 2024 के तहत लोकसभा क्षेत्र दुर्ग 7 में तीसरे चरण का मतदान 7 मई 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ....

दुर्ग,Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव 2024 के तहत लोकसभा क्षेत्र दुर्ग 7 में तीसरे चरण का मतदान 7 मई 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सफल मतदान के बाद ई.वी.एम. मशीन एवं वीवी-पैट को श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जुनवानी भिलाई के स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही सीसी टीवी कैमरे से भी ईवीएम मशीनों की निगरानी की जा रही है.केंद्रीय सशस्त्र बल चौबीस घंटे स्ट्रांग रूम की निगरानी करेंगे. मतगणना के दिन तक स्ट्रांग रूम को कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष बलों की निगरानी में रखा जायेगा.

आज सुबह लगभग 6 बजे स्ट्रॉन्ग रूम को सील कर दिया गया (Lok Sabha Election 2024)

सामान्य पर्यवेक्षक श्रीकेश लाठकर (आईएएस) और एस.बी. शेट्टेनवार (आईएएस) और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज सुबह लगभग 6 बजे स्ट्रॉन्ग रूम को सील कर दिया गया। इस दौरान एडीएम अरविंद एक्का, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर बजरंग दुबे, अपर कलेक्टर योगिता देवांगन, एसडीएम धमधा सोनल डेविड,इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर बजरंग दुबे, अपर कलेक्टर योगिता देवांगन, एसडीएम धमधा सोनल डेविड, एसडीएम दुर्ग मुकेश रावटे, संयुक्त कलेक्टर हरवंश मिरी, डिप्टी कलेक्टर दीपक निकुंज, उत्तम ध्रुव, पंचभाई गुरुदत्त सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button