Lok Sabha Election 2024: बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण

लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 66 वैशाली नगर अंतर्गत आज 24 अप्रैल 2024 को मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्च और सेक्टर अधिकारी के साथ मतदाता के घर-घर जाकर मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया गया।

दुर्ग, Lok Sabha Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर के दिशा निर्देश के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मागदर्शन में लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 66 वैशाली नगर अंतर्गत आज 24 अप्रैल 2024 को मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री पंचराम सलामे द्वारा बीएलओ और सेक्टर अधिकारी के साथ मतदाता के घर-घर जाकर मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया गया।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री हरवंश मिरी ने बताया है कि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में सभी बीएलओ द्वारा मतदाता सूचना पर्ची वितरण किया जा रहा है। अब तक लगभग 70 घरों में मतदाता पर्ची का वितरण किया जा चुका है। वितरण की जाँच एवं निरीक्षण सेक्टर अधिकारियों द्वारा की जा रही है। सेक्टर अधिकारियों से प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट प्राप्त कर निर्वाचन कार्यालय को भेजी जा रही है। निर्धारित तिथि तक सभी को मतदाता सूचना पर्ची वितरण कर लीं जाएगी |

Exit mobile version